भारतीय रेल : कुछ महत्वपूर्ण बिंदु - Indian Railways - Important Points #compete4exams #eduvictors #indianrailways #india #generalknowledge
भारतीय रेल : कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
Indian Railways - Important Points
१. भारतीय रेल की स्थापना ८ मई, १८४५ में हुई थी ।
२. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण १९५१ (1951) में किया गया था।
३. भारतीय रेल बोर्ड की स्थापना १९०५ (1905) में हुई थी और भारतीय रेल का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
४. १६ अप्रैल प्रति वर्ष “भारतीय रेल पररवहन दिवस” मनाया जाता है।
१०. अमेरिकी रेल नेटवर्क विश्व का सबसे बडा रेल नेटवर्क है।
११. प्रशासनिक सुविधा एवं रेलों के परिचालन की सुविधा की दृष्टि से भारतीय रेल को अठहरा क्षेत्र या जोन्स (18 zones ) में बाँटा गया है। यद्यपि कोलकाता मेट्रो भारतीय रेल द्वारा ही संचालित होती है परंतु इसे किसी जोन में नहीं रखा गया है। हर जोन में कुछ रेलमंडल होते हैं, इस समय भारत में कुल 67 रेलमंडल है जो उपरोक्त 18 रेल-क्षेत्र (जोन) के अंतर्गत कार्य करते हैं। कोलकाता मेट्रो को मिलकर १९ ज़ोन्स बनते है |
👉इन्हें भी देखें (See this)
No comments